इंडियन आर्मी ने पहली बार गोला (एम्यूनिशन) से फायर किया। पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में एम -777 की गन से यह फायर किया गया। एक्स कैलिबर एक प्रसेशन गाइडेड एम्यूनिशन है जिससे रेंज और सटीकता दोनों बढ़ जाती है। आर्मी के एक अधिकारी के मुताबिक एक्स कैलिबर गोला 155 एमएम की सभी आर्टिलरी गन में फायर किया जा सकता हैं। इंडियन आर्मी के पास 155 एमएम की पांच तरह की आर्टिलरी गन हैं। जिसमें एम -777 के अलावा बोफोर्स, अपग्रेडेड सोल्टम, के -9 वज्र और धनुष शामिल है।
एक्स कैलिबर प्रिसिसन गाइडेड एम्यूनिशन की जरूरत काफी वक्त से महसूस की जा रही थी और आर्मी ने इसी साल अक्टूबर में इसे यूएस से लिया। दो टाइप के एक्स कैलिबर एम्यूनिशन हैं। जिसमें एक की एक्यूरेसी 1-2 मीटर है यानी यह टारगेट के 1-2 मीटर के दायरे में जाकर गिरेगा, जो एक तरह से सबसे सटीक निशाना है। दूसरे की एक्युरेसी करीब 20 मीटर है।
इंडियन आर्मी ने यूएस से 100 से ज्यादा राउंड एम्युनिशन 1-2 मीटर वाले और 500 राउंड 20 मीटर एक्युरेसी वाले खरीदे हैं। पोखरण में सोमवार को दोनों तरह के एक्स कैलिबर एम्यूनिशन को फायर किया गया। अगर 0.39 कैलिबर आर्टिलरी गन से यह फायर किया जाता है तो इसकी रेंज करीब 40 किलोमीटर और 0.52 कैलिबर से फायर करने पर रेंज 50 किलोमीटर तक हो जाती है। यूएस से ही लिया गया प्रसेशन गाइडेड किट का भी टेस्ट किया गया। आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्मल एम्युनिशन के साथ यह किट लगाने से उसकी सटीकता बढ़ जाती है।
Source: National