पाकिस्तान में साल 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद पहली टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस्लामाबाद पहुंच गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘श्रीलंकाई टीम का आगमन ऐतिहासिक मौका है और हमें खुशी है कि हम दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रहे हैं।’
पहला टेस्ट बुधवार से रावलपिंडी में और दूसरा 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। पीसीबी ने एक विडियो ट्वीट किया है जिसमें श्रीलंकाई टीम को इस्लामाबाद से उतरते और सुरक्षाबलों के घेरे में उन्हें निकलते हुए दिखाया गया है।
पढ़ें,
पाकिस्तान की मेजबानी में एक दशक के बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। साल 2009 में श्रीलंका की टीम पर लाहौर में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद इस देश में इंटरनैशनल क्रिकेट के लिए रास्ते बंद हो गए थे। इस दौरे के जरिये की बहाली होगी।
साल 2009 के आतंकवादी हमले में लाहौर में आठ लोग मारे गए थे और कई क्रिकेटर जख्मी हुए थे। उसके बाद से पाकिस्तानी टीम अपने सारे मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल रही है।
इस बीच पाकिस्तान में जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली गईं जबकि घरेलू लीग मैच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने खेले। टेस्ट मैच के लिए पहली बार कोई टीम पिछले 10 साल में पाकिस्तान आई है।
Source: Sports