इस दौरान हमसे हुई बातचीत में दिलजीत ने ‘अर्जुन पटियाला’ के फ्लॉप होने पर बताया कि इस फिल्म के दौरान उनकी ओर से क्या चूक हो गई थी। अर्जुन ने कहा, ‘फिल्म अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली क्योंकि अच्छी नहीं थी। सिंपल सी बात है, जो फिल्म अच्छी है वह चलती है, जो अच्छी नहीं है, वह नहीं चलती।’
दिलजीत आगे कहते हैं, ‘मैंने अर्जुन पटियाला की स्क्रिप्ट इंटरवल तक ही सुनी थी, यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी। बाद में फिल्म शुरू हो गई, लेकिन गलती तो मेरी ही है। मैं हमेशा किसी भी फिल्म की पूरी कहानी पढ़ता हूं, गुड न्यूज़ की स्क्रिप्ट भी पूरी सुनी है। पता नहीं क्यों अर्जुन पटियाला की कहानी आधी क्यों पढ़ी। मुझे लगा था कि अच्छी फिल्म बनेगी, क्योंकि फिल्म का विषय अच्छा था, नहीं बन पाई, मेरी गलती है।’
अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन नए-नवेले निर्देशक राज मेहता ने किया है। फिल्म को करण जौहर ( धर्मा प्रॉडक्शन ) ने प्रड्यूज किया है। फिल्म दो ऐसे कपल की कहानी है, जो आईवीएफ तकनीक से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके स्पर्म्स एक्सचेंज हो गए हैं। फिल्म कॉमिडी और मस्ती से भरपूर है।
Source: Entertainment