10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं सुष्मिता सेन, सोशल मीडिया पर की घोषणा

को बॉलिवुड से दूर हुए 10 साल हो चुके हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। सुष्मिता अपने सभी लाइफ इवेंट फैन्स के साथ शेयर करती हैं। वह अक्सर अपनी बेटियों, फैमिली और बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

इस बार इस पूर्व मिस यूनिवर्स ने एक और नई अपडेट फैन्स के साथ शेयर की है। सुष्मिता ने घोषणा की है कि वह जल्द ही 10 सालों के लंबे अर्से के बाद फिल्मी पर्दे पर अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं आपके उस प्यार की कद्र करती हूं जिसने इतना धैर्य दिखाया। इस कारण मैं अपने फैन्स की फैन बन गई हूं। उन्होंने स्क्रीन पर मेरी वापसी का 10 साल से ज्यादा इंतजार किया है, मेरे हर कदम पर बिना शर्त मेरा उत्साहवर्धन किया है। मैं केवल आपके लिए वापसी कर रही हूं।’

जैसे सुष्मिता ने यह घोषणा की, फैन्स ने उन्हें विश करना शुरू कर दिया। कुछ फैन्स इस खबर को सुनकर काफी उत्साहित भी थे कि सुष्मिता बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। बता दें कि सुष्मिता ने अपने करियर में बीवी नंबर 1, मैं हूं ना, आंखे, सिर्फ तुम, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है।

Source: Entertainment