boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को यानी ओपनिंग डे पर करीब 4 करोड़ की कमाई की, जबकि शनिवार को यह 6 करोड़ और रविवार को करीब 7.50 करोड़ रुपए रही।
‘पानीपत’ को कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। ‘पानीपत’ की तुलना में ‘पति पत्नी और वो’ ने अच्छी कमाई की है, जो कि करीब 34 करोड़ रुपए है।
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस फिल्म में पानीपत के तीसरे युद्ध की कहानी है, जो मराठा और मुगल साम्राज्य के लिए बहुत अहम स्थान रखता है। फिल्म में अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाया है।
अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव भाऊ की भूमिका के लिए काफी मेहनत की है। पार्वती बाई के रूप में कृति खूबसूरत लगने के साथ-साथ कन्विंसिंग भी लगी हैं। संजय दत्त अपने रोल में दुर्दांत जरूर लगे हैं, मगर यह उतना असरदार साबित नहीं हुई।
शुक्रवार: करीब 4,00,00,000 रुपए
शनिवार: करीब 6,00,00,000 रुपए
रविवार: करीब 7,50,00,000 रुपए
कुल कमाई: करीब 17,50,00,000 रुपए
Source: Entertainment