दुश्शासन का नारी अस्मिता पर प्रवचन की तरह है भाजपा का बयान :त्रिवेदी

अंतागढ़ में लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले षडयंत्र की बात कर रहे हैं : कांग्रेस

 

रायपुर, कथित सीडी पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अंतागढ़ में लोकतंत्र का चीरहरण करने वाली पार्टी के नेता का बयान ठीक वैसा ही है जैसे कि दुश्शासन को नारी अस्मिता पर प्रवचन दे रहा हो।उन्होंने कहा है कि वर्ष 2014 में अंतागढ़ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता ने कांग्रेस से निष्कासित विधायक अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ मिलकर ख़रीद लिया था. तब पुनीत गुप्ता से लेकर अमित जोगी और मुख्यमंत्री तक सबने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ की पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद जांच नहीं की. कांग्रेस अदालत पहुंची तो सरकार ने बाक़ायदा महाधिवक्ता को खड़ा करके कहलवाया कि अंतागढ़ कांड की जांच नहीं होनी चाहिए. त्रिवेदी ने कहा है कि अगर वे चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रहे हैं तो पहले से लंबित जांच पहले पूरी करने की भी मांग भी कर लें।संचार विभाग के प्रमुख ने कहा है कि चीरहरण करने वाले अब एक ऐसे मामले पर हायतौबा मचा रहे हैं कि जिसमें कुछ है ही नहीं. भाजपा आज कह रही है कि वह दुखी और शर्मिंदा है लेकिन वह उस दिन कहां थी जब मंतू राम पवार सहित 11 निर्दलियों को ख़रीद लिया गया था? उन्होंने कहा कि शिवरतन शर्मा जी कह रहे हैं कि राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस अप्रासंगिक और अक्षम हो गई है तो प्रमुख विपक्षी दल के बारे में उनकी इस टिप्पणी को यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा की अनास्था का जीताजागता सबूत है।