रणजी ट्रोफी- उथप्पा का शतक, दिल्ली के खिलाफ केरल मजबूत

थुम्बा (केरल)
अनुभवी बल्लेबाज के शतक और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से केरल ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रोफी ग्रुप C मैच में सोमवार को यहां अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन 3 विकेट पर 276 रन बनाए। उथप्पा ने 102 रन की पारी खेली। उन्होंने 221 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज पोन्नम राहुल (97) केवल 3 रन से शतक से चूक गए। उनकी 174 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं।

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए118 रन की साझेदारी की। केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद राहुल और जलज सक्सेना (32) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेग स्पिनर तेजस बारोका ने सक्सेना को ललित यादव के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद हालांकि दिल्ली को अगली सफलता के लिए 37 ओवर तक इंतजार करना पड़ा। बाएं हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा ने राहुल को पगबाधा आउट करके उन्हें शतक पूरा नहीं करने दिया। कप्तान सचिन बेबी (नाबाद 36) ने उथप्पा का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। उथप्पा को दिन के अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने ललित यादव के हाथों कैच कराया।

Source: Sports