इमोशनल कर देगा 'गुड न्यूज' का नया गाना 'माना दिल'

फिल्म ” में अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इन दोनों के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर और गाने ‘चंडीगढ़ में’ और ‘सौदा खरा खरा’ को अच्छा रेस्पांस मिलने के बाद निर्माताओं ने सोमवार को गाना ” रिलीज किया है।

‘गुड न्यूज’ के गाने ‘माना दिल’ में फिल्म लीड कैरेक्टर्स अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा अजीब सी स्थिति में नजर आ रहे हैं। गाने में दिखाया गया है कि सभी गुड न्यूज मिलने पर खुश होने की जगह दुखी हैं। यह गाना आपके दिल को छू जाएगा। ‘माना दिल’ को बी प्राक ने गाया है। रश्मि विराग ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है।

यह फिल्म इसी महीने के अंत में 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म दो ऐसे कपल की कहानी है, जो आईवीएफ तकनीक से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके स्पर्म्स एक्सचेंज हो गए। फिल्म कॉमिडी और मस्ती से भरपूर है।

Source: Entertainment