प्रशासन ने तोड़ा भोपाल स्थित 50 साल पुरा पत्रकार भवन, अब बनेगा मीडिया सेंटर

भोपाल, नौ दिसंबर (भाषा) भोपाल नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को यहां मालवीय नगर इलाके में स्थित पत्रकार भवन ढहा दिया। अब इस जमीन पर विश्व स्तरीय मीडिया सेंटर बनाया जायेगा। बीएमसी के तोड़क दस्ते ने सोमवार सुबह जल्दी काम शुरु किया और शाम तक पत्रकार भवन को ढहा दिया गया। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि विभिन्न पत्रकार संगठनों की लीज नवीनीकरण की समीक्षा याचिकाओं को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शर्मा ने कहा, ‘‘पत्रकारों के लिये सुविधाओं के साथ एक नया मीडिया सेंटर इस जमीन पर बनाया जायेगा।’’ एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने आज सुबह सात बजे पत्रकार भवन तोड़ने का काम शुरु किया था जो कि शाम तक चला। बीएमसी के आयुक्त बी विजय दत्ता ने पीटीआई को बताया, ‘‘उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने पत्रकार भवन का कब्ज़ा कुछ दिन पहले प्रदेश के जनसंपर्क विभाग को सौंप दिया था। जिला प्रशासन की ओर से बीएमसी को पत्रकार भवन ढहाने का निर्देश प्राप्त हुआ क्योंकि जनसंपर्क विभाग यहां पर एक विश्व स्तर का मीडिया सेंटर बनाना चाहता है।’’ भोपाल के न्यू मार्केट के निकट मालवीय नगर में 50 साल पहले बना पत्रकार भवन विधानसभा और मंत्रालय से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित था।

Source: Madhyapradesh