बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री दिलीप पांडेय की मौजूदगी में बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र जगवानी पिल्लू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए और गांधी जी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चिकित्सालय परिसर पर साफ सफाई की गई साथ ही मरीजो को फल वितरण किया गया।
*उपेक्षित वार्ड में चली झाड़ू*
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र जगवानी के नेतृत्व में सभी बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर के उपेक्षित कहे जाने वाले वार्ड 10 पहुचे जहाँ सभी ने महीनों से पड़े कचरे को साफ कर जमा कचरे को शहर के बाहर भेजकर नष्ट कराया। बीजेपी नेताओं ने स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए सभी घरों में पहुचकर जनजागरूकता लाई व अपील किया कि सभी अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखे व गन्दे पानी का जमाव न होने दें। गौरतलब है कि इस वार्ड में नगर पालिका के सभी सफाईकर्मियों का निवास है जो नगर की साफ सफाई में व्यस्त रहते है पर अपने ही मोहल्ले की सफाई नही कर पाते। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद यहाँ के रहवासियों ने इस कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा कि बीते दिनों नगर में कई बार स्वच्छता अभियान कार्यक्रम हुआ लेकिन हमारे वार्ड में कोई इस तरह सफाई करने नही आया। इन्होंने उपस्थित भाजपाजनो के प्रति आभार व्यक्त भी किया।
*कार्यक्रम में ये रहे मौजूद*
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ऊषा कोल भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पांडेय नगर पालिका उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान पाली मंडल के मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता महामंत्री द्वय राजकुमार अग्रवाल नंदलाल प्रजापति मंडल उपाध्यक्ष एवं स्वच्छता अभियान के प्रभारी जितेन्द्र जगवानी जिला मंत्री श्रीमती बबली यादव प्रदीप सोनकर प्रदीप सोनी श्रीधर राव विष्णु विश्वकर्मा बृजेश तिवारी अजय मिश्रा राजेश दास श्रीमती अनिता सिंह पार्षद श्रीमती साधना पटेल राजू पटेल तमीम खान ब्रजेश तिवारी प्रवीण तिवारी संजय साहू जगदम्बा विश्वकर्मा सत्या विश्वकर्मा भरत प्रजापति बृजेश उपाध्याय कामता विश्वकर्मा विद्यादर्शन वासवानी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।