डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से

 छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का दिया न्यौता
रायपुर, छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार से मिले और छत्तीसगढ़ में 27, 28, 29 दिसम्बर को आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने के लिए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्यौता देने की जिम्मेदारी सौंपे है। डॉ. टेकाम ने श्री नीतिश कुमार को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बिहार के लोक कलाकारों को छत्तीसगढ़ के इस महोत्सव में भेजने का आग्रह किया।