कैब के विरोध में तेजस्वी, नीतीश को कहा धोखेबाज

पटना
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश नागरिकता संशोधन बिल (कैब) को लोकसभा ने मंजूरी दे दी। इस विधेयक का विरोध करते हुए राष्ट्रीय जनता दल () के नेता ने पर भी निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि नीतीश ने इस बिल का समर्थन कर बिहार के साथ धोखा किया है।

बिहार के साथ धोखा है बिल का समर्थनः तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि देश को बांटने वाला बिल है। हम इसका विरोध करते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बिल का समर्थन कर एक बार फिर बिहार के लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह (नीतीश कुमार) बीजेपी और आरएसएस से डरते हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा में बिल पेश होने के दौरान इसका समर्थन किया था।

जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ने सदन में कहा था कि यह विधेयक किसी भी तरह से धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है और जो लोग इतने समय से न्याय की आस लगाए हुए थे, उन्हें यह बड़ी राहत प्रदान करेगा। वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बिल को लेकर अपनी ही पार्टी के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन के पार्टी के फैसले से वह काफी निराश हैं क्योंकि यह जेडीयू के संविधान के खिलाफ है।

Source: National