क्या है मामला
दरअसल, हसन अली 30 नवंबर को पाकिस्तानी टीम से बाहर हो गए थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बुधवार यानी 11 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए भी खुद को अनुपलब्ध बताया था। दूसरी ओर, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने हसन का रैंप-वॉक करते विडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया। बता दें कि हसन को लेकर पीसीबी ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि उनकी पसलियों में चोट है। दाईं ओर 8वीं और 9वीं पसली में फ्रैक्चर की वजह से टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।
क्यों हो रही आलोचनाविडियो पीसीबी के बयान से बिल्कुल अलग ही बयान कर रहा है। इसमें वह चुस्त-दुरुस्त दिख रहे हैं और रैंप-वॉक के दौरान ‘बम एक्सप्लोसन’ सेलिब्रेशन भी किया। ऐसे सेलिब्रेशन के बाद सवाल उठने लगे कि क्या हसन अली सच में चोटिल हैं? अगर किसी खिलाड़ी की पसलियों में फ्रैक्चर है तो वह ऐसा कैसे कर सकता है?
फैन्स ने किया ट्रोलभड़के फैन्स ने वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से हसन को कभी नहीं खिलाने की वकालत की है। एक यूजर ने लिखा- अच्छा है कि आप फैशन इंडस्ट्री में ही रहें। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे लोग सिर्फ नेम-फेम और लाइमलाइट को प्यार करते हैं।
एक यूजर ने गैरजिम्मेदार बताते हुए लिखा- उनके अंदर जिम्मेदारी नाम की बात ही नहीं है। पता नहीं कब सीखेंगे ये लोग? इन्हें पता होना चाहिए लाइमलाइट कम समय के लिए होता है। यह सिर्फ दिखावे का होता है।
Source: Sports