'छपाक' का ट्रेलर देख भावुक हुए फैन्स, दीपिका पादुकोण को बताया 'ऐक्टिंग की क्वीन'

दीपिका पादुकोण स्टारर मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में बनी हुई थी और अब आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने हाथोंहाथ लिया है, वहीं फैन्स भी इसे देखकर हिल गए और दीपिका की ऐक्टिंग से स्तब्ध रह गए।

फिल्म की कहानी ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की है और इसमें लक्ष्मी का मुख्य किरदार दीपिका ने ही निभाया है। ‘छपाक’ में उनके किरदार का नाम मालती है और इसके लुक में दीपिका ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। किसी ने ‘छपाक’ के ट्रेलर को देख दीपिका और फिल्म को मास्टरपीस बताया तो किसी ने दीपिका को ‘ऐक्टिंग की क्वीन’ कहा। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी रहे जो ‘छपाक’ के ट्रेलर को देख भावुक हो गए।

यूट्यूब पर भी ‘छपाक’ का ट्रेलर छाया हुआ है और लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं, जिनमें से कुछ आप यहां पढ़ सकते हैं:

दीपिका इस फिल्म में निभाए अपने किरदार को अपने करियर का अब तक का सबसे मुश्किल और इमोशनल किरदार मानती हैं। इसके ट्रेलर लॉन्च पर वह रोने भी लगीं। दीपिका के अलावा इस फिल्म में विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे। लोगों ने उनकी ऐक्टिंग को भी खूब सराहा है। ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी।

Source: Entertainment