दरअसल, शाहरुख और गौरी हाल ही में मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड फंक्शन में शरीक हुए थे। इस दौरान दोनों ब्लैक कलर की ड्रेस पहने दिखे। शाहरुख ने जहां स्लीक फिटिड टक्सिडो पहना था तो वहीं गौरी ने खूबसूरत ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसकी बैक में ट्रेन थी।
इवेंट प्लेस पर अंदर जाने के दौरान गौरी की ड्रेस टेल फ्लोर को टच कर रही थी जो उसे गंदा कर सकता था। इस बात को जब शाहरुख ने महसूस किया तो उन्होंने साथ में चल रहे स्टाफ से भी पहले खुद उसे उठाया और वेन्यू प्लेस में अंदर की ओर बढ़ते गए।
वैसे इसमें कोई शक नहीं कि शाहरुख के बिना झिझक के अपनी पत्नी के लिए किए गए इस केयरिंग ऐक्ट की तारीफ करना तो बनता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने हाल ही में अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए शूटिंग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें वह मेहमान भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Source: Entertainment