रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ में डाले जा रहे वीएफएक्स इफेक्ट का काम काफी ज्यादा बचा हुआ है। हाल ही में शाहरुख खान के साथ शूट किए गए सीन्स में भी इन इफेक्ट्स को डाला जाना बाकी है।
कहा जा रहा है कि, जिस कंपनी को वीएफएक्स का काम सौंपा गया है उसने डायरेक्टर अयान मुखर्जी और मेकर करण जौहर को साफ कर दिया है कि वह फिल्म में इफेक्ट्स डालने का पूरा काम समर 2020 तक पूरा नहीं कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि इस अपडेट से अयान और करण भी खुश नहीं हैं, लेकिन वह ऑडियंस के सामने आधी-अधूरी चीज पेश नहीं करना चाहते। ऐसे में उनके पास अब फिल्म को 2020 के विंटर में रिलीज करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।
बता दें कि, ‘ब्रह्मास्त्र’ को पहले क्रिसमस 2019 पर रिलीज किया जाना था, लेकिन वीएफएक्स का काम पूरा न होने पर डेट को समर 2020 पर खिसका दिया गया था।
Source: Entertainment