बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला तो शाहिद कपूर ने परफॉर्म करने से किया मना?

ऐक्टर शाहिद कपूर हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि शाहिद ने परफॉर्म करने से मना कर दिया है। सूत्रों की मानें तो जब शाहिद को पता चला कि ‘कबीर सिंह’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड उनके बजाय किसी और फिल्म के लिए किसी अन्य ऐक्टर को दिया जा रहा है, तो उन्होंने परफॉर्मेंस लिस्ट से अपना नाम वापस ले लिया।

इवेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शाहिद बेस्ट ऐक्टर की कैटिगरी के परिणामों से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस देने से मना कर दिया। उसने आगे कहा, ‘शाहिद को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें ‘कबीर सिंह’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिलेगा। लेकिन जब उन्होंने देखा कि यह अवॉर्ड ‘गली बॉय’ के लिए रणवीर सिंह को दिया जा रहा है तो उन्होंने परफॉर्म करने से मना कर दिया। इतने बड़े अवॉर्ड को अपने हाथों से जाता देख शाहिद बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

शाहिद के मना करने के बाद अवॉर्ड शो के आयोजक वरुण धवन के पास गए। और इस तरह आखिरी मिनट पर स्टेज परफॉर्मेंस के लिए शाहिद की जगह वरुण को साइन किया गया। हालांकि जब हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने शाहिद से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे जुड़े एक सूत्र ने इस खबर का खंडन किया और कहा कि शाहिद प्रफेशनल हैं और अपनी बात पर कायम रहते हैं। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी लेकिन उसके बावजूद वह परफॉर्म करने के लिए तैयार हुए। लेकिन वह फिर से बीमार हो गए और वह नहीं चाहते थे कि कोई भी उनकी वजह से इतना नुकसान उठाए।’

Source: Entertainment