सेना की चौकी से रायफल चुराने के मामले में पंजाब में चार लोग हिरासत में लिए गए

भोपाल, 10 दिसंबर :भाषा: मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी में भारतीय सेना के एक शिविर की चौकी से दो इंसास रायफल और 20 कारतूस चोरी करने के मामले में चार लोगों को पंजाब पुलिस ने मंगलवार को होशियारपुर में हिरासत में लिया। इनमें से एक व्यक्ति सेना का सिपाही है। गौरतलब है कि छह-सात दिसंबर की दरम्यानी रात को पचमढ़ी स्थित सेना के एक शिविर की चौकी से दो व्यक्ति संतरियों को झांसा देकर उनकी दो इंसास रायफल और 20 कारतूस चोरी कर फरार हो गये थे। मध्यप्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमारी जानकारी के अनुसार, होशियारपुर में पंजाब पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है और हमारी एटीएस टीम वहां की पुलिस के साथ समन्वय कर रही है ताकि उन्हें यहां लाया जा सके।” उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान हरप्रीत सिंह, जग्गा, काके और एक अन्य के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पचमढ़ी की वारदात के समय हरप्रित सिंह और उसके एक अन्य साथी की संलिप्तता मालूम चली थी। संभवत: इनके दो साथी बाद में इनके साथ पंजाब में शामिल हुए। हरप्रीत सिंह सेना में सिपाही है। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। गौरतलब है कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को दो आरोपित पिपरिया रेलवे स्टेशन से एसयूवी कर पचमढ़ी में सेना की चौकी पर पहुंचे और स्वयं को सेना का अधिकारी बताया। इसके बाद उन्होंने एक संतरी से अन्य जवानों को जमा करने के लिये कहा और दूसरे संतरी को जूनियर कमिशन अधिकारी :जेसीओ: को बुलाने के लिये कहा। दोनों संतरी उनके आदेशों का पालन करते हुए अपने इंसास राइफल और 20 कारतूस वहीं छोड़कर चले गये। इसके बाद दोनों राइफलें और कारतूस चोरी कर वहां से फरार हो गये।

Source: Madhyapradesh