गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का दिया निमंत्रण

रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को निमंत्रण देने के लिए प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपे है। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में वहां के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में 27 दिसम्बर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। गृह मंत्री श्री साहू ने मुख्यमंत्री श्री पटनायक से ओडिशा के लोक कलाकरों को नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ भेजने का आग्रह किया।