तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। विंडिज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है, जबकि वेस्ट इंडीज ने इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में कप्तान विराट कोहली ने आज रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया है। इन दोनों के स्थान पर मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। दोनों टीमें में सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में दोनों टीमें आज जीत के लिए पूरा दमखम झोकती नजर आएंगी।
रोचक है यह आंकड़ा
वानखेड़ें के मैदान पर इससे पहले 6 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं। इन छह मैचों में 5 बार पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी
वेस्ट इंडीज: लिंडल सिमंस, इविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कैरी पियर, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरल, केसरिक विलियम्स
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े के इस पिच पर गेंद आसानी से बैट पर आएगी। हालांकि पिच पर थोड़ा घास छोड़ा गया है, जिससे शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मूवमेंट जरूर मिलेगी। वानखेड़े मैदान की यह पिच बैटिंग के लिए आदर्श मानी जा रही है। मैदान की बाउंड्रीज भी काफी छोटी हैं और ऐसे में यह मैच हाई स्कोरिंग होने के पूरे आसार हैं।
बुलंद हौसलों से उतरेगा विंडीज
विंडीज की टीम ने रविवार को दूसरा टी20 मैच जिस अंदाज में जीता था, उससे उनके हौसले जरूर आसमान छू रहे होंगे। दूसरी ओर टीम इंडिया भी अपनी वापसी के लिए कमर कस चुकी होगी। पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग का मुजायरा किया था। आज टीम को विराट के साथ-साथ उपकप्तान रोहित शर्म से भी आस होगी। मुंबई का यह मैदान रोहित का होमग्राउंड भी है।
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहेंगी दोनों टीमें
इस मैच में दोनों कप्तान चाहेंगे कि वह टॉस जीतकर मैच अपने नाम करें। मैच के दूसरे हाफ में ओस अपना रोल निभाएगी और ऐसे में गेंद को सीम-स्विंग और स्पिन कराने में मुश्किल होगी। बैटिंग टीम को इन हालात में तेजी से रन बनाने में सुविधा होती है। वैसे पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छा पेस और उछाल मिलने की बात भी कही जा रही है।
Source: Sports