पति निक की फिल्म का प्रीमियर मिस करने पर प्रियंका चोपड़ा ने किया यह पोस्ट

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपने काम को लेकर काफी बिजी रहते हैं। ऐसे में कई बार वे एक-दूसरे के साथ इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाते। इस सिचुएशन में दोनों सोशल मीडिया पर जरूर खास पोस्ट कर हौसला अफजाई करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक बार फिर प्रियंका ने निक के लिए इंस्टाग्राम पर किया है।

निक जोनस की अपकमिंग फिल्म ‘जुमांजी द नेक्स्ट लेवल’ का हाल ही में प्रीमियर रखा गया था। इसमें स्टारकास्ट के साथ ही हॉलिवुड के कई सितारे शामिल हुए। हालांकि, प्रियंका अपने वर्क कमिटमेंट के कारण निक के साथ नहीं जा सकीं।

ऐक्ट्रेस ने अपने पति के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर खास पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने निक की रेड कार्पेट की तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे आप पर बहुत गर्व है माई लव। बहुत ज्यादा Fomo। जुमांजी द नेक्स्ट लेवल के लिए आपको बधाई’। बता दें कि, Fomo का मतबल ‘फीयर ऑफ मिसिंग आउट’ होता है।

‘जुमांजी द नेक्स्ट लेवल’ में ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, कैरेन गिलान, जैक ब्लैक लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक का इस मूवी में पहली ‘जुमांजी’ फिल्म से ज्यादा बड़ा रोल रखा गया है। यह फिल्म 13 दिसंबर को भारत में रिलीज की जाएगी।

Source: Entertainment