चिली के सभी प्रमुख शहरों में इन दिनों सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन के बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मास्क लगाए प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने हैं और हिंसक प्रदर्शनों के बीच एक शख्स सूट-बूट पहने हाथ में कोल्डड्रिंक की बोतल लेकर बहुत आराम से खड़ा है। सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारी की यह तस्वीर वायरल हो रही है।
हिंसक प्रदर्शन के बीच नजर आया कूल अंदाज
यह तस्वीर 68 साल के रिटायर जिनो रोजस की है। रोजस खुद भी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं और प्रदर्शनकारियों की मांगों से सहमत हैं। पुलिस जिस वक्त मास्क लगाए प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही है, उसमें सनग्लास लगाए रोजस आराम से कोल्डड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। हिंसक प्रदर्शन के बीच रोजस का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
रोजस ने कहा, लगातार प्रदर्शन से थक गए थे
रोजस से जब उनके इस कूल अंदाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हर प्रदर्शन के बीच हमें थोड़ा वक्त आराम के लिए चाहिए होता है। आप प्रदर्शन करते हुए थक जाते हैं, अपने सूट में असहज महसूस करने लगते हैं, आपको गर्मी लग रही होती है। ऐसे वक्त में हम सबकको थोड़ा सा आराम करने की जरूरत महसूस होती ही है।’
चिली में पिछले महीने से जारी है प्रदर्शनों का दौर
सैंटियागो में मेट्रो किराए में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन शुरू हुए थे। यह प्रदर्शन अब देश में आर्थिक और राजनीतिक समानता की मांग को लेकर पूरे देश में फैल गए हैं। आम जनता की मांगों को देश की चर्चित हस्तियों और फुटबॉल टीम ने भी समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारी अब राजनीतिक सत्ता में परिवर्तन के साथ-साथ समाज में आर्थिक, राजनीतिक समानता की भी मांग कर रहे हैं।
Source: International