असम के लिए PM का ट्वीट, कांग्रेस का पलटवार

नई दिल्ली
नागरिकता बिल के विरोध में असम में प्रदर्शनों का दौर जारी है। पीएम मोदी ने असम के नागरिकों से अपील करते हुए ट्वीट किया कि नागरिकता बिल से उनके हितों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कांग्रेस ने पीएम के इस ट्वीट पर चुटकी लेते ट्वीट किया कि असम के लोगों तक पीएम की अपील नहीं पहुंच सकेगी। असम में प्रदर्शनों को देखते हुए इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है।

कांग्रेस ने पीएम के ट्वीट पर ली चुटकी
पीएम मोदी की असम के नागरिकों से ट्विटर पर की अपील के जवाब में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। कांग्रेस ने पीएम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘असम में मौजूद हमारे भाई-बहन आपका यह आश्वस्त करनेवाला ट्वीट नहीं पढ़ सकेंगे मोदीजी। शायद आप भूल गए हैं कि असम में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।’


पीएम ने असम के लोगों के लिए किया था ट्वीट

पीएम मोदी ने असम के हितों की रक्षा की बात करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं असम के अपने भाई-बहनों से अपील करना चाहता हूं कैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) से किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। मैं आप सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति को आपसे छीन नहीं सकता है। यह सब कुछ पहले की तरह गतिमान रहेगा और विकसित होता रहेगा।’

पढे़ं :असम और त्रिपुरा में भारी हिंसा की घटनाएं
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बीच बिगड़ती कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए असम के गुवाहाटी में कर्फ्यू की मियाद को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। हालात पर नियंत्रण के लिए यहां सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं। असम के 10 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Source: National