राहुल ने हार्दिक से कहा, ‘हमें आपकी वापसी का इंतजार’

मुंबईवेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में 91 रन की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि टीम की वापसी का इंतजार कर रही है। भारत ने बुधवार को वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज 2 1 से जीत ली।

मैच के बाद राहुल और हार्दिक मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। राहुल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक के सवालों का जवाब दे रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्विटर पर दोनों के बीच हुए बातचीत का विडियो पोस्ट किया है।

राहुल ने कहा, ‘हम आपकी जल्द वापसी का इंतजार कर रहे हैं। आपके बिना ड्रेसिंग रूम खाली है, खासकर मेरे लिए। आप और जसप्रीत बुमराह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। उम्मीद है कि आप दोनों चोट से उबरकर जल्द ही वापसी करेंगे।’

राहुल ने कहा, ‘वे (अन्य टीम साथी) भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं और उन्होंने मुझे ऑफ कैमरा ये बताया भी है।’’ हार्दिक अपनी सफल सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि न्यू जीलैंड के साथ सीरीज के बीच में उनका भारतीय टीम के साथ जुड़ने का र्कायक्रम है। हार्दिक ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में खेला था।

Source: Sports