कांग्रेस ने 1 साल मे जो कहा वह किया

भाजपा सरकार में थी तब जनता को ठगा अब विपक्ष में झूठे वीडियो जारी कर जनता को ठगने में लगी – कांग्रेस

रायपुर/12 दिसंबर 2019। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह किया । धोखा और ठगी भाजपा का चरित्र है। 15 सालों की सरकार में भाजपा जनता और किसानों से ठगी ही तो कर रही थी। अब सरकार से हटने के बाद विपक्ष में भी झूठे भ्रामक वीडियो और गाने के माध्यम से जनता को ठगने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को कांग्रेस ने भरोसे, विश्वास और वायदे पूरा करने वाला एक साल बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय जारी किये गये जन घोषणा पत्र के 5 वर्ष के वायदों में से अधिकांश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार एक वर्ष में ही पूरा कर दिया तथा कुछ एक बचे हुये वायदों को पूरा करने की दिशा में कांग्रेस सरकार महत्वपूर्ण कार्ययोजना बना कर काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ में जारी किये वीडियो को कांग्रेस ने भाजपा की खीझ और बौखलाहट बताया है। पिछले एक वर्ष में भारतीय जनता पार्टी के पास कांग्रेस सरकार के विरोध में कहने को, लगाने को एक भी ठोस आरोप नहीं है। इसीलिये भाजपा स्तरहीन एवं झूठ पर आधारित वीडियो और गानों के माध्यम से झूठे और भोंडे आरोप लगा कर अपनी भड़ास निकाल रही है। शपथ लेने के तीन घंटे के अंदर किसानों का कर्जा माफ करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न सिर्फ कांग्रेस के वायदे को पूरा किया, 15 सालो के राज में किसानों को आत्महत्या के कागार पर पहुंचाने वाली भाजपा के चेहरे पर करारा तामाचा भी जड़ा था। किसानों के धान की खरीदी 2500 रू. में करके मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दिया। राज्य के सबसे बड़े घोटाले नान घोटाले के गुनाहगारों को सलाखों के पीछे डालने एसआईटी के गठन करने के बाद इस घोटाले के आरोपी भाजपा नेताओं का तिलमिलाना स्वाभाविक है। राज्य में लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले अंतागढ़ मामले की जांच के लिये विशेष दल के गठन से भाजपा और उसके बी टीम के नेताओं के चेहरों की हवाईयां उड़ रही है। कानूनी दांव पेंच में गुनाहगार ज्यादा दिन नहीं बच पायेंगे। बिजली बिल आधा करने से जहां गरीबों को राहत हुई, वही भाजपा द्वारा बिजली कटौती के तमाम झूठे प्रोपोगंडों की हवा जनता ने खुद निकाल दिया। बिजली बिल आधा होने के कारण उपभोक्ताओं ने समय पर बिल पटाना शुरू किया। बिजली कंपनी की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ हुई। भाजपा सरकार द्वारा भूमाफिया को फायदा पहुंचाने के लिये छोटे प्लाटो की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था, कांग्रेस सरकार ने इस प्रतिबंध को हटाकर गरीबों को बड़ी राहत दी। राज्य में विसंगतिपूर्ण तथा 15 सालों में बेतहाशा बढ़ाये गये कलेक्टर गाईड लाईन की दरों में 30 प्रतिशत कटौती कर जमीन के दामों को तर्क संगत किया। राज्य में आउट सोर्सिंग को समाप्त कर सरकारी नौकरी में भर्ती के युवाओं के लिये द्वारा खोले गये 15000 शिक्षक, 1500 उच्च शिक्षा में प्राध्यापको, स्वास्थ्य में हजारो की संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्णकालिक भर्तिया शुरू हुई। भाजपा द्वारा सिर्फ संविलियन की घोषणा किया शिक्षाकर्मियों के लिये वित्तीय व्यवस्था की गयी। मितानिनो, आशा बहनो के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी। राज्य को पूर्ण शराबबंदी की ओर ले जाने के लिये ठोस कदम उठाये गये, 50 से अधिक शराब दुकाने बंद की गयी। शराबबंदी के लिये दो कमेटियां बनाई। सरकार के सकारात्मक प्रयास के फलस्वरूप राज्य में देशी मदिरा में 10 फीसदी और विदेशी मदिरा की खपत में 15 फीसदी की कमी आयी है। राज्य के हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू किया गया। अब किसी भी नागरिक को इलाज के लिये 20 लाख तक सरकारी सहायता मिलेगी। नक्सलवाद समाप्ति के लिये न सिर्फ ठोस कार्ययोजना बनाई गयी, उस पर अमल भी शुरू हुआ उसी का परिणाम है कि राज्य में पिछले एक साल में नक्सली घटनाओं में पिछले 15 साल के किसी एक साल की अपेक्षा बड़ी कमी आयी है।