येदि ने बदली नाम की स्पेलिंग, BJP को फायदा!

बेंगलुरु
भारतीय राजनेताओं पर ज्योतिष विद्या के असर के बारे में अनेक किस्से प्रचलित हैं। चुनाव में सफलता के लिए नाम की स्पेलिंग बदलने समेत कई ऐसे टोटके नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए हैं। हालिया घटनाक्रम में देखें तो कर्नाटक के चौथी बार सीएम बनने के बाद येदियुरप्पा ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली थी और कथित रूप से उन्हें इसका फायदा भी मिला है।

बता दें कि जुलाई में मुख्यमंत्री बनने के साथ ही येदियुरप्पा ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग बदल दी थी और इसे ‘वाईईडीडीवाईयूआरएपीपीए’ (YEDDYURAPPA) की जगह ‘वाईईडीआईवाईयूआरएपीपीए’ (YEDIYURAPPA) कर दिया था। ऐसा माना गया कि यह बदलाव उन्होंने अंक ज्योतिष से प्रभावित होकर किया। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण से ठीक पहले अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करने के बाद येदियुरप्पा शक्ति परीक्षण में पास हो गए।

इतना ही नहीं, इसके बाद बीजेपी ने उनके नेतृत्व में 5 दिसंबर को 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज कर ली। इससे उनकी सरकार को बहुमत के साथ आवश्यक स्थिरता प्राप्त हो गई। बीजेपी के एक पदाधिकारी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह इस तरह से चुनाव में उनका भाग्य हो सकता है या फिर महज एक संयोग हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन किस चीज को किस तरह से लेता है। बता दें कि येदियुरप्पा से पहले एआईएडीएमके की दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता समेत कई नेता ऐसा कर चुके हैं।

Source: National