रणजी ट्रोफी : राणा, चंदेला के शतक, दिल्ली ने खेला ड्रॉ

थुम्बा ()कुणाल चंदेला (125) और नीतीश राणा (114) के शतकों की मदद से ने केरल के साथ खेले गए इस सीजन के अपने पहले रणजी मैच को आखिरी दिन गुरुवार को ड्रॉ करा लिया। केरल ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 525 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने दिल्ली को पहली पारी में 149 रनों पर समेट मेहमान टीम को पारी की हार की ओर बढ़ा दिया था।

केरल ने यहां दिल्ली को फॉलोऑन दिया और फिर दिल्ली ने अपना दम दिखा आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 395 रन बना मैच ड्रॉ पर समाप्त किया।

अनुज रावत (87) और चंदेला की सलामी जोड़ी ने 130 रनों की साझेदारी कर इसकी नींव रखी। केरल के कप्तान ने अनुज को आउट किया। कप्तान घ्रूव शौरे 20 रन बना सके और जलज सक्सेना का शिकार बने। उनका विकेट 185 के कुल स्कोर पर गिरा।

यहां से चंदेला और राणा ने टीम को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। संदीप वॉरियर ने चंदेला को 303 के कुल स्कोर पर आउट किया जबकि जलज ने 363 के कुल स्कोर पर राणा की पारी का अंत किया। चंदेला ने अपनी पारी में 219 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का लगाया। राणा ने 164 गेंदें खेलीं और 11 चौके तथा चार छक्के लगाए। जोंटी सिद्धू 30 और ललित यादव 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Source: Sports