बिरसिंहपुरपाली-) पाली ब्लाक अंतर्गत अमिलिहा सर्किल के बलवई ग्राम में मुड़ना नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए-3581 एवं एमपी 18एबी-2256 को जब्त कर पुलिस चौकी घुनघुटी में खड़ा कराया गया। बताया गया कि इन ट्रेक्टरों में तीन घन मीटर से अधिक रेत लदा था। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार पाली भारतेंदु सिद्धार्थ गौतम द्वारा की गई। जिसमें पटवारी आनंद टेकाम, शंकर लाल तथा कोटवार जितेंद्र शामिल रहे। बताया गया कि यह वाहन अजय यादव और कमलेश यादव का है। जिस पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि एक ट्रेक्टर पूर्व में कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया था।