यदि मध्य प्रदेश में एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू हुआ तो मैं विधायकी छोड़ दूंगा : मसूद

भोपाल, 13 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद ने धमकी दी है कि यदि उनकी सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करेगी तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक मसूद ने गुरूवार रात यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपने नेता से स्पष्ट कहूंगा कि (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी ने जिस तरह से साहस दिखाया है, हमारी सरकार भी वह साहस दिखाये और सीएए तथा एनआरसी को खारिज करे।’’ उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार की ओर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर ये लोग (मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार) इस कानून को मानेंगे तो मैं उस विधानसभा का सदस्य नहीं रहूंगा।’’ मसूद ने कहा कि भोपाल के लोग इकट्ठा हों और एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करें। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अहिंसक एवं गांधीवादी तरीके से होना चाहिए। इसे पूरे देश में करें और एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करवायें। मसूद ने कहा, ‘‘यदि सरकार इसे खारिज नहीं करती है और सरकार जेल भेजना चाहती है तो हम जेल जाने को तैयार हैं।’’ उनकी धमकी के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में इंडियन वूमेन प्रेस कोर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर जो रुख कांग्रेस का होगा, वही रुख उनकी सरकार का होगा। उन्होंने कहा, ”कोई भी ऐसा कानून जो समाज को बांटता है। उस पर कांग्रेस का जो रुख होगा वही रुख मध्यप्रदेश सरकार अपनाएगी।”

Source: Madhyapradesh