वॉशिंगटनअमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी। इस तरह कथित कदाचार के लिए प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी । सदन की न्यायिक समिति में डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन सांसदों ने 17 के मुकाबले 23 वोटों से मतदान किया । इस तरह अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे तीसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई आगे बढ़ेगी ।
डेमोक्रैट्स ने राष्ट्रपति मामले में अपना पक्ष रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्पष्ट और मौजूदा खतरा बताया। जबकि दूसरी तरफ, रिपब्लिकन पार्टी ने इन आरोपों को खारिज कर इसे राजनीति से प्रेरित बताया। ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी मदद मांगने के आरोप हैं।
ट्रंप ने खुद भी इस जांच को फर्जी बताया है, लेकिन विरोधी डेमोक्रैट्स का कहना है कि ट्रंप ने देश के ऊपर अपनी राजनीतिक हितों को तरजीह दी है।
Source: International