जाकिर नाईक को मालदीव ने घुसने की नहीं दी इजाजत

माले : इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक को मालदीव ने आने की नहीं दी इजाजत. पिछले तीन साल से मलेशिया म रह रहे जाकिर नाईक ने मालदीव जाने की इच्छा जताई थी लेकिन उसे यहाँ आने की इजाजद ही नहीं मिली. नाईक के खिलाफ भारत में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है. इसके अलावा जुलाई 2016 में हुए ढाका अटैक के संबंध में भी उसके खिलाफ केस दर्ज है. भारत ने उसके प्रत्यर्पण की औपचारिक अपील भी की है.

भारत से फरार और मलेशिया में शरण लिए इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सितंबर में मुंबई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. देश की जांच एजेंसियां जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण में लगी हैं, ताकि उसे भारत लाने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में आगे की कार्रवाई हो सके.