इस विडियो में विकी कौशल को पहचान पाना भले ही मुश्किल हो, लेकिन इतना तो पक्का है कि उन्हें ऐक्टिंग का कीड़ा काफी पहले ही काट चुका था। इस विडियो में विकी एक साउथ इंडियन किरदार में हैं और उन्होंने लुंगी पहनी हुई है। इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
बेहद कम वक्त में विकी कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं और अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है। अमिताभ बच्चन तक उनकी ऐक्टिंग के कायल हैं। विकी कौशल स्टंटमैन और पॉप्युलर ऐक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं। वह इंजिनियर बनना चाहते थे और इंजिनियरिंग की पढ़ाई भी की। लेकिन उन्हें बाद में महसूस हुआ कि वह इंजिनियर नहीं बल्कि ऐक्टर बनना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने पापा के साथ फिल्मों के सेट पर जाना शुरू कर दिया और फिर किशोर नमित कपूर की ऐक्टिंग अकेडमी में ऐडमिशन लिया।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो विकी कौशल के पास कई फिल्में हैं, जिनमें ‘भूत: पार्ट वन’ नाम की एक हॉरर फिल्म है, तो एक मेघना गुलजार की भी फिल्म हैं, जिसमें वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा विकी कौशल के पास करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ है। ये सभी फिल्में 2020 में रिलीज होंगी।
Source: Entertainment