दरअसल सलमान नहीं चाहते कि ‘राधे’ की रिलीज से पहले उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सेट से बाहर जाए। यही वजह है कि सलमान ने एक-दो नहीं बल्कि 15 नियम बनाए हैं, जिनमें कचरा फैलाने पर प्रतिबंध, फोटो खींचने पर बैन, दूसरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और काम करने के लिए एक हेल्दी वातावरण बनाने पर जोर जैसे नियम शामिल हैं।
साथ ही सलमान ने यह भी नियम बनाया है कि सेट पर जो भी न्यूकमर्स हों उनकी पूरी तरह से मदद की जाए और मजाक न बनाया जाए। इसके अलावा सेट पर अनुशासन बनाकर रखा जाए। फिलहाल ‘राधे’ की शूटिंग बांद्रा में महबूब स्टूडियो में चल रही है और वहीं पर इन नियमों की लिस्ट लगाई गई है।
‘राधे’ को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने ही ‘दबंग 3′ को भी डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी।’राधे’ 2009 में आई सलमान स्टारर ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है और यह 2020 में ईद पर रिलीज होगी। ईद पर ही अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज होगी। यानी बॉक्स ऑफिस पर 2020 में सलमान और अक्षय की भिड़ंत होगी।
हालांकि सलमान को इस क्लैश से फर्क नहीं पड़ता। मुंबई मिरर से बातचीत में सलमान ने कहा था कि उस दिन (2020 ईद) 2-3 फिल्में और रिलीज हो सकती हैं। तब दर्शक आसानी से फैसला ले सकते हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है और कौन सी नहीं। अगर पिक्चर अच्छी लगी तो वह उसे जरूर देखेंगे। अगर नहीं लगी तो नहीं देखेंगे। फिर चाहे फिल्म किसी त्योहार के मौके पर रिलीज हो या फिर नहीं।
फिलहाल सलमान ‘दबंग 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह 20 दिसंबर को रिलीज होगी और इसमें सलमान के अलावा सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, महेश मांजरेकर, अरबाज खान, माही गिल और टीनू आनंद जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।
Source: Entertainment