पहले हफ्ते में 'पति पत्नी और वो' ने की जबरदस्त कमाई

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और की हालिया रिलीज फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। ऑडियंस को यह फिल्म पसंद आई है और इसने अपने रिलीज के पहले हफ्ते में 51 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की है। अब इस फिल्म को हिट कहा जा रहा है।

बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.75-3 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। कमाई का यह आंकड़ा गुरुवार को इसकी कमाई से 20-25 पर्सेंट कम है। इस हफ्ते रानी मुखर्जी की मर्दानी रिलीज हुई है और आगे आने वाले हफ्तों में दबंग 3 और गुड न्यूज जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इसकी कमाई में कमी आएगी।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कमाई कार्तिक की पिछली फिल्म लुका छुपी से कम रह सकती है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का बिजनस किया था। माना जा रहा है कि ” की कुल कमाई 75-80 करोड़ के बीच रह सकती है। हालांकि तब भी इस फिल्म को हिट कहा जा रहा है।

Source: Entertainment