करीना अभी अपनी आने वाली फिल्म ” के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस दौरान करीना ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बच्चे तैमूर का तीसरा बर्थडे कैसे मनाने जा रही हैं। करीना ने कहा, ‘तैमूर के बर्थडे पर हम लोग मुंबई में ही रहने वाले हैं। मैं और सैफ अपनी फैमिली के साथ ही वक्त बिताएंगे। तैमूर के 8-10 दोस्तों का छोटा गेट-टुगैदर भी होगा। निश्चित है कि वह एक की जगह 2 केक मांगेगा। आखिरकार वह कपूर है। वह एक केक सैंटा के लिए और हल्क के लिए मांगता है।’
बता दें कि आने वाले 20 दिसंबर को तैमूर 3 साल का होने जा रहा है। करीना की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलीजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा करीना, इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।
Source: Entertainment