विडियो: फैन बोली, 'आई लव यू टाइगर श्रॉफ', मिला क्यूट जवाब

की पिछली फिल्म ” ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनस किया है। सबसे ज्यादा बच्चे टाइगर श्रॉफ के फैन हैं। अब टाइगर की एक ऐसी ही फैन का एक विडियो सामने आया है जिसमें वह टाइगर को आई लव यू बोलती नजर आ रही हैं। टाइगर की यह फैन इंडिया नहीं बल्कि अमेरिका में रहती हैं।

इस विडियो में अमेरिका की रहने वाली 5 साल की हीवा टाइगर की फिल्म का एक गाना गाते हुए बोलती है, ‘आई लव यू टाइगर श्रॉफ, आओ मुझसे मिलो।’ हीवा का यह विडियो उनकी मां ने रिकॉर्ड किया है। टाइगर ने भी अपनी इस नन्ही फैन को निराश नहीं किया है और जवाब में लिखा, ‘यह मेरा अब तक का देखा गया बेस्ट विडियो है। प्लीज इसे मेरा प्यार दीजिए और उम्मीद है कि मैं जल्द ही तुमसे मिलूंगा।’

बता दें कि इस समय टाइगर श्रॉफ अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बागी’ के तीसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग इस समय सर्बिया में चल रही है। टाइगर के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे दिखाई देंगे। ” का डायरेक्शन अहमद खान कर रहे हैं और यह 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

Source: Entertainment