मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया है लेकिन इसे इशरत आर खान डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले दीवानगी, नो एंट्री, वेलकम और वेलकम बैक में अनीस बज्मी को असिस्ट कर चुके हैं। खान ‘ड्रीम गर्ल’ के दौरान राज शांडिल्य के असोसिएट भी रह चुके हैं।
फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि जब रॉनी, राज और इशरत ने फिल्म की स्क्रिप्ट राजकुमार को सुनाई तो उन्हें यह कॉमिडी फिल्म काफी पसंद आई और उन्होंने इसमें काम करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। जनवरी तक इस फिल्म से जुड़ी सारी फॉर्मैलिटीड पूरी कर ली जाएंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मेल सरॉगसी पर बनी है और 2020 के मध्य तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी राजकुमार राव हंसल मेहता की फिल्म छलांग में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ नुसरत भरूचा नजर आएंगी। इसके अलावा वह जाह्नवी कपूर के साथ रूही अफजा में भी काम कर रहे हैं।
Source: Entertainment