बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सबसे स्टनिंग ऐक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में वह दशक की सबसे सेक्सी एशियाई महिला चुनी गई हैं। यूके के एक पोर्टल ने ऑनलाइन वोटिंग और मीडिया कवरेज के आधार पर उन्हें यह खिताब दिया है। हालांकि, ” ऐक्ट्रेस को यह खिताब अजीब लग रहा है और उनका इसपर रिऐक्शन आया है।
दीपिका का कहना है कि यह अजीब है, ‘यह टाइटल तब मिला है जब छपाक की रिलीज करीब है। इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है जब खूबसूरती और सेक्स अपील के मायने बदले जाएं।’
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म मेघना गुलजार ने डायरेक्ट की है। फिल्म में दीपिका ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा था।
Source: Entertainment