फेमस ऐक्टर और पॉलिटिशन ने अपनी मरहूम पत्नी की बरसी पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। 13 दिसंबर को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन ऐक्ट्रेस में एक मानी जाने वाली स्मिता की 33वीं बरसी थी। राज बब्बर ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर स्मिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दो दशक पहले, तुम खामोशी से चली गईं। हर साल यह दिन मुझे याद दिलाता है कि तुम हर गुजरते हुए साल के साथ ज्यादा याद आओगी।’ राज बब्बर की इस पोस्ट पर उनके और स्मिता के फैन्स ने भी काफी पसंद किया।
बता दें कि इससे पहले राज और स्मिता के बेटे ने भी अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें कि साल 1984 में प्रतीक के जन्म के बाद स्मिता का निधन हो गया था। फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड और पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था।
Source: Entertainment