बुनियाकांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में हुए तीन हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई। सेना और स्थानीय पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इनमें से दो हमले इटूरी प्रांत में हुए जिसके पीछे का हाथ था, जिस पर जून में हुए एक जनसंहार का भी आरोप है।
सेना के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स एनगोंगो ने एएफपी को बताया कि शुक्रवार को तड़के मिलिशिया लड़ाकों के हमले में तीन लोग मारे गए। स्थानीय रेडियो निदेशक डेनियल टिबासिमा ने बताया कि उन्होंने एक पादरी, एक खुफिया एजेंट और एक महिला का शव देखा। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय दुकानदार का भी अपहरण किया गया है।
अल्बर्ट झील के तट पर बुधवार रात को एक और हमला हुआ था, जिसमें 9 लोग मारे गए, जिसमें चार महिलाएं, एक युवती और चार पुरुष शामिल थे।’ एक राजनयिक सूत्र ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
सेना के एक प्रवक्ता ने हमलावरों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। क्षेत्रीय सैन्य प्रवक्ता मैक हजुकाई ने एएफपी को बताया, ‘आतंकवादियों ने गुरुवार को पांच नागरिकों की हत्या कर दी थी।’
Source: International