आई-लीग: टीआरएयू को हराकर ईस्ट बंगाल शीर्ष पर

कल्याणी (पश्चिम बंगाल)मार्ति क्रेस्पी के आखिरी पलों में किए गोल की मदद से ने शनिवार को यहां आई-लीग फुटबॉल टूर्नमेंट में पदार्पण कर रहे टीआरएयू एफसी को 2-1 से हराया। इस जीत से ईस्ट बंगाल की टीम चार मैचों में आठ अंकों के साथ आई-लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।

टीआरएयू लगातार तीन हार के बाद सबसे नीचे है। मार्कोस इस्पादा के 17 मिनट में किए गए गोल से ईस्ट बंगाल की टीम ने मैच में बढ़त बना ली लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले दीपक देवरानी ने गोलकर टीआरएयू एफसी की वापसी करा दी।

पढ़ें,
मैच जब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था तभी 89वें मिनट में मार्कोस के हेडर को क्रेस्पी ने गोल में बदल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

Source: Sports