खार्तूम
सूडान की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार, विदेश करंसी को अवैध रूप से रखने और अवैध वित्तीय लाभ का दोषी ठहराते हुए 2 साल तक रिफॉर्म सेंटर में हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
सूडान की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार, विदेश करंसी को अवैध रूप से रखने और अवैध वित्तीय लाभ का दोषी ठहराते हुए 2 साल तक रिफॉर्म सेंटर में हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
अपने फैसले में जज अल-सादिक अब्देलरहमान ने कहा कि 75 साल के अल-बशीर को कानून के तहत जेल की जगह कम्युनिटी रिफॉर्म सेंटर भेजा जा रहा है, क्योंकि जिनकी उम्र 70 साल हो गई है, वे जेल की सजा नहीं काटेंगे।
करीब 30 साल तक सत्ता में रहने के बाद अप्रैल में अल-बशीर को सत्ता से हटाया गया था। उनके खिलाफ देशभर में आंदोलन हुआ। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था क्योंकि उनके घर में 13 करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशि बरामद हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति ने माना कि यह 2.5 करोड़ डॉलर की धनराशि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्म बिन सलमान से मिले थे और खुद को बेकसूर ठहराया।
Source: International