जडेजा को देर से दिया रन-आउट, नाराज हुए कोहली

चेन्नै
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच रविवार को ODI सीरीज के पहले मैच के दौरान रविंद्र जडेजा के रन-आउट प्रकरण पर कप्तान ड्रेसिंग रूम में काफी नाराज नजर आए। दरअसल, मैदानी अंपायर ने काफी देर से रन-आउट दिया जिससे कोहली खुश नहीं थे।

चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय पारी के 48वें ओवर में जडेजा ने तेजी से एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन फील्डर ने तेजी दिखाते नॉन-स्ट्राइकर जोन पर विकेट पर सीधा थ्रो मारा।

हालांकि, अंपायर शॉन जॉर्ज ने शुरुआत में उन्हें आउट नहीं दिया लेकिन रिव्यू में देखा गया कि जडेजा अपनी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए थे। हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने कोई जोरदार अपील नहीं की थी।

देखें स्कोरकार्ड-

मैदान पर मौजूद अंपायर ने काफी देर से तीसरे अंपायर से निर्णय पूछा। हालांकि तब तक स्क्रीन पर पूरा घटनाक्रम दिखाया जा चुका था।

ने मिड-विकेट से सीधा थ्रो विकेट में मारा था, उन्होंने अंपायर से अपील भी की थी लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया था।

वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने अंपायर जॉर्ज से बात की, जिन्होंने बाद में तीसरे अंपायर को चेक करने के लिए कहा।

तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दिया जिस पर कोहली काफी गुस्से में नजर आए। इसके बाद उन्होंने चौथे अंपायर अनिल चौधरी से इस बारे में बात की। हालांकि वह मैदान में नहीं आए।

Source: Sports