इटली में द्वितीय विश्व युद्ध का एक बम निष्क्रिय

रोम
इटली के दक्षिण शहर ब्रिंडसी में विशेषज्ञों ने द्वितीय विश्व युद्ध के एक बम को निष्क्रिय किया और इस दौरान लगभग 54 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

एक मीटर (तीन फुट) लंबा और 200 किलोग्राम (440 पाउंड) वजन का ब्रिटिश बम एक सिनेमा पर काम के दौरान दो नवम्बर को मिला था। डेढ़ किलोमीटर के दायरे के सभी निवासियों को बाहर निकाला गया और मौके के 500 मीटर के दायरे में घरों में गैस की आपूर्ति रोकी गई।

हवाई यातायात और रेल सेवाओं को भी स्थगित कर दिया गया। लोगों को निकालने के इस अभियान में सुरक्षा बलों के एक हजार से अधिक सदस्य और लगभग 250 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया।

Source: International