युवाओं के लिये विद्यालयीन शिक्षा के साथ प्रेक्टिकल ज्ञान भी जरूरी : कमल नाथ

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज छिन्दवाड़ा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी (NIIT) में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के जमाने में युवाओं को किसी न किसी क्षेत्र का प्रेक्टिकल ज्ञान होना जरूरी है। श्री कमल नाथ ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिये रोज ज्ञान में वृद्धि करने के लिये तैयार रहना चाहिये।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए छिन्दवाड़ा जिले में युवाओं के स्किल डेव्हलपमेंट की दिशा में निरंतर प्रयास किये। श्री कमल नाथ ने छिन्दवाड़ा में एनआईआईटी की स्थापना के उद्देश्य की जानकारी देते हुए युवाओं से अपेक्षा की कि वे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर छिन्दवाड़ा और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम में सांसद श्री नकुल नाथ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।