नीतीश ने PM मोदी से की पॉर्न पर बैन की मांग

पटना
जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू के चीफ और बिहार के सीएम ने को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सीएम नीतीश कुमार ने साइट्स और इंटरनेट पर अश्लील सामग्री पर बैन लगाने की मांग की है। इससे पहले भी नीतीश कुमार के लिए पॉर्न साइट्स को जिम्मेदार बता चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में नीतीश कुमार ने मांग की है कि इंटरनेट पर परोसे जाने वाले अश्लील कॉन्टेंट और पॉर्न साइट्स पर बैन लगा दिया जाना चाहिए। इसके पीछे नीतीश कुमार का तर्क है कि लंबे समय तक ऐसे कॉन्टेंट के इस्तेमाल से कुछ लोगों के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। नीतीश ने यह भी कहा है कि इससे महिलाओं के प्रति अपराध में बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले हैदराबाद रेप केस के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि सोशल साइट में कई अच्छाइयां है लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो रहा है। सोशल मीडिया अच्छा है तो खराब भी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,‘सोशल मीडिया का दुरुपयोग सही नहीं है। पॉर्न साइट गलत काम करता है, इससे मानसिकता बिगड़ती है। इस पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए।’

Source: National