सचिन को सलाह, वेटर बोला- हैरान हूं उन्हें याद है

नई दिल्ली
दुनिया के महान बल्लेबाज ने रविवार को अपने टि्वटर हैं
डल पर एक विडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे एक समय चेन्नै में एक वेटर की अहम सलाह ने उनकी बैटिंग की मुश्किलों को आसान बना दिया। इसके बाद सचिन ने फैन्स से अपील की थी कि वे उस वेटर को ढूंढने में उनकी मदद करें। सोमवार को वह शख्स, जिसे सचिन शिद्दत से तलाश रहे थे वह सामने आ गया। सचिन को उनकी बैटिंग में सुधार के लिए अहम सलाह देने वाले यह शख्स हैं, जो चेन्नै के हैं।

मास्टर ब्लास्टर जिन दिनों क्रिकेट खेलते थे तब वह एक टेस्ट मैच के लिए चेन्नै में थे। सचिन को यहां के ताज कोरोमंडल होटल में मिला था और उसने तेंडुलकर को उनके एल्बो गार्ड से जुड़ी अहम सलाह दी थी। सचिन ने उसकी सलाह पर अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था और सचिन ने माना है कि गुरुप्रसाद की यह सलाह उनके बहुत का आई थी।

उस लम्हे को याद करते हुए सचिन ने लिखा था, ‘मैं नहीं जानता कि वह अभी कहां है और मैं उससे मिलना चाहता हूं। क्या आप लोग उस वेटर की तलाश में मेरी मदद कर सकते हैं?’ समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुरुप्रसाद को जब सचिन का यह संदेश मिला तो वह रोमांचित हो उठे। सचिन के इस इन्विटेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुप्रसाद ने कहा, ‘फैन्स अक्सर महान लोगों से मिलने को बेताब रहते हैं, यहां महान मास्टर (क्रिकेटर) मुझसे मिलना चाहते हैं। यह बहुत रोमांचक है।’

जब गुरुप्रसाद को इस बारे में पता चला कि सचिन को उनकी यह सलाह आज भी याद है और वह अब उनसे (गुरुप्रसाद) से मिलना चाहते हैं तो गुरुप्रसाद हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि यह जानकर हैरान हूं कि मास्टर ब्लास्टर को आज भी यह छोटी सी मुलाकात याद है।

गुरुप्रसाद ने बताया, ‘जिस जगह पर मैं रहता हूं, यहां के सभी लोग और मेरे दोस्त सभी बहुत उत्सुक हैं और वे सभी सचिन से मिलना चाहते हैं। तो, मैं सचिन से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझसे निजीतौर पर मिलें और मेरे परिवार के साथ कुछ वक्त बिताएं।’

सचिन को एल्बो गार्ड पर अहम सलाह देने वाले क्षण को याद करते हुए गुरुप्रसाद ने बताया कि तब मैं ताज होटल में सिक्यॉरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, तभी उनकी मुलाकात क्रिकेट के इस दिग्गज से हुई थी और यहीं पर मैंने उन्हें एक सलाह दी थी।

गुरुप्रसाद ने कहा, ‘उस समय, मैं वहां सिक्यॉरिटी गार्ड था और सचिन अपने कमरे से बाहर आ रहे थे और लिफ्ट के पास, मैं उनसे मिला और मैंने उनसे ऑटोग्राफ भी लिया। इसके बाद, मैंने उन्हें एक सलाह भी दी थी और यह मेरे दिमाग में महीनों से थी। सचिन अपने आर्म गार्ड की वजह से आउट हो रहे थे।’

उन्होंने बताया, ‘जब आप सचिन को नजदीक से देखें, तो पता चलता है कि वह अपनी कलाई इस ढंग से इस्तेमाल करते हैं, जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं, वे एक निश्चित पॉइंट पर अटैक करते हैं और जब आप अपना गार्ड ठीक से नहीं लेते हैं, टाइमिंग और बाकी सभी चीजें भी गलत हो जाती हैं। उन्होंने मुझसे पूछा था कि आपको यह बात कैसे पता चली और मैंने यही कहा कि मैं बस आपको टेलिविजर पर देखता हूं और मुझे लगता है कि गार्ड आपकी पूरी मूवमेंट को प्रभावित कर रहा है।’

सचिन ने भी अपने विडियो में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए यह बात बताई है। सचिन ने इस विडियो को कैप्शन दिया था। ‘अचानक हुई मुलाकात भी यादगार बन जाती है।’

इनपुट: ANI से

Source: Sports