क्रिकेटर से पूछा, टिकटॉक पर हो? मिला जवाब

नई दिल्लीन्यू जीलैंड के क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने रविवार को एक छोटा सा सेशन ट्विटर पर चलाया जिसमें कोई भी यूजर उनसे सवाल पूछ सकता था। इसी बीच नीशम से भावेश नाम के एक यूजर ने पूछा कि क्या वह टिकटॉक ऐप पर ऐक्टिव हैं।

करियर में 12 टेस्ट, 59 वनडे और 18 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके नीशम से इस यूजर ने पूछा, ‘क्या आप टिकटॉक पर ऐक्टिव हैं। एक ब्लॉक किए गए दोस्त के लिए पूछ रहा हूं।’ इस पर नीशम ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया। नीशम ने लिखा, ‘नहीं, मेरे पास आत्मसम्मान है।’

पढ़ें,
टिकटॉक एक ऐप है जिस पर यूजर विडियो शेयर करते हैं। भारत में बड़ी संख्या में इसके यूजर हैं जो हर रोज काफी विडियो शेयर करते हैं।

न्यू जीलैंड के 29 वर्षीय क्रिकेटर के इस जवाब को ही 1000 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। इतना ही नहीं, 3800 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। नीशम ने पिछले महीने ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था जिसमें 2 विकेट झटके थे।

Source: Sports