'कबीर सिंह' में कुछ सीन्स को लेकर असहज थीं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म ‘कबीर सिंह’ सुपरहिट रही और अब वह अपनी अगली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। ‘कबीर सिंह’ में भले ही कियारा की ऐक्टिंग और उनके कैरेक्टर को खूब पसंद किया गया। लेकिन कुछ लोगों ने इस किरदार के लिए उनकी आलोचना भी की। कियारा ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर बात की और बताया कि वह खुद कुछ सीन्स को लेकर सहज नहीं थीं।

हाल ही में ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान कियारा ने कहा कि वह फिल्म में कुछ सीन्स को लेकर असहज थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उस किरदार को प्ले किया। उन्होंने आगे कहा कि कुछ सीन्स उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं थे और शायद इसी वजह से वह उन्हें करते वक्त असहज थीं। लेकिन उन सीन्स की वजह से अन्य लोग भी असहज हुए क्योंकि ‘कबीर सिंह’ का हिंसक रूप बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया था।

हालांकि कियारा खुश हैं कि उनके किरदार और इस तरह की फिल्म को लेकर चर्चा हुई और अब वह इस पर और चर्चा नहीं चाहतीं। बता दें कि ‘कबीर सिंह’ तेलुगु की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक थी। ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा लीड रोल में थे।

वहीं बात करें कियारा की अन्य फिल्मों की, तो वह ‘गुड न्यूज’ के अलावा ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके ऑपोजिट कार्तिक आर्यन हैं। इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ ‘क्ष्मी बम’, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’ और आदित्य सील के साथ ‘इंदू की जवानी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

Source: Entertainment