ब्रिटिश PM शुक्रवार को पेश करेंगे ब्रेक्जिट विधेयक

लंदन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सरकार शुक्रवार को विधेयक संसद में रखने की योजना है जिससे कि देश अगले महीने यूरोपीय संघ से बाहर हो सके। जॉनसन के प्रवक्ता ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हम क्रिसमस से पहले प्रक्रिया शुरू करना चाहते हैं और इसे अध्यक्ष (हाउस ऑफ कामन्स) के साथ चर्चा कर उचित संवैधानिक तरीके से करेंगे।’

गौरतलब है कि ब्रिक्जिट पर जारी हलचल के चलते ही पिछले पांच साले में ब्रिटेन में तीन बार आम चुनाव हो चुके हैं। इस बार हुए चुनाव में बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी ने जीत हासिल की है और ब्रेक्जिट के लिए रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले जब चुनाव कराए गए थे तो कंजरवेटिव पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया था और टरीजा मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद जॉनसन प्रधानमंत्री बने थे।

ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी ने शानदार जीत हासिल करते हुए बहुमत के जादुई आंकड़े 326 को पार कर लिया। 1980 के दशक में मार्ग्रेट थैचर के दौर के बाद कंजर्वेटिव पार्टी की यह सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। लेबर पार्टी के खाते में 203 सीटें आईं।

Source: International